तमाम कयासबाजियों और अटकलों के बाद रविवार को पटना में रालोसपा ने जनता दल यूनाइटेड में विलय का फैसला कर लिया. राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विलय की घोषणा करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है बिहार में एक जैसे मत वाले लोगों को साथ मिलकर काम करना चाहिए. देश और राज्य की राजनीतिक परिस्थियों को देखते हुए कुशवाहा की पार्टी ने ये फैसला लिया है. बता दें कि बीते शुक्रवार को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, महासचिव निर्मल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में रालोसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.