बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो सप्ताह के भीतर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी यानी RLSP का जनता दल (युनाइटेड) के साथ विलय हो सकता है. आउटलुक पत्रिका के मुताबिक जेडीयू के सीनियर नेता बशिष्ठ नारायण सिंह और RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. दोनों नेताओं ने विलय की रूपरेखा को तैयार कर लिया है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार और कुशवाहा के बीच बशिष्ठ नारायण सिंह ही एक पुल की तरह काम कर रहे हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि कुशवाहा को जेडीयू के संगठन में बड़ा रोल मिल सकता है. बता दें कि साल 2013 में उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएसपी का गठन किया था. जिसके बाद 2014 के आम चुनावों में तीन सीटें भी हासिल की थी. अब तक वे नीतीश कुमार के विरोधी माने जाते रहे हैं लेकिन लगता है कि अब तल्खियां खत्म हो गई हैं.