ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open 2021) का फाइनल बहुत ही रोमांचक रहा. एस ओपन चैंपियन के खिताबी फाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने हरा दिया. जोकोविच को 4-6, 4-6,4-6 से हार का सामना करना पड़ा. करीब ढाई घंटे तक चले इस मुकाबले में जोकोविच हर सेट में मेदवेदेव से पीछे ही रहे. मैच खत्म होने के बाद मेदवेदेव कोर्ट पर ही थक कर लेट गए. जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था. अगर वो US ओपन जीतने में सफल रहते तो जोकोविच अपने करियर का रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लेते.
बता दें 25 साल के मेदवेदेव 2019 में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.