भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu)ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021)का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं इस ब्यूटी पीजेंट को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जज करने पहुंची थी.
उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मिस यूनिवर्स 2021 बनी हरनाज संधू को ताज पहनाया जा रहा है, वीडियो में उर्वशी को इमोशनल देखा जा सकता है.
ये भी देखें:क्या Nora Fatehi और Guru Randhawa एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट? गोवा में बीच की फोटोज वायरल
सुष्मिता सेन ने हरनाज के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा है-'हर हिंदुस्तानी की नाज़ हरनाज कौर संधू. मुझे आप पर गर्व है. इतनी खूबसूरती से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद, मिस यूनिवर्स क्राउन को 21 साल बाद भारत वापस लाने के लिए.
प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर हरनाज को बधाई दी. दीया मिर्जा ने लिखा-'यह कितना शानदार पल है. लारा दत्ता के बाद मिस इंडिया ने 21 साल बाद जीता मिस यूनिवर्स का खिताब' वहीं कंगना रनौत ने लिखा- कितनी खुशी की खबर है, हरनाज संधू को बधाई.
पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने ट्वीट कर लिखा-, 'बधाई हरनाज संधू! क्लब में आपका स्वागत है! हमने इसके लिए 21 साल का लंबा इंतजार किया है !आपने हमें बहुत गौरवान्वित किया है! एक अरब सपने सच होते हैं'