US Open 2021: ब्रिटेन की एम्मा रादुकानू (Britain's Emma Radukanu) ने महिला सिंगल US ओपन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने यह कारनामा कनाडा की लेलाह फर्नांडीज (Leylah Annie Fernandez) को हराकर किया. एम्मा ने फ्लशिंग मीडोज में लेलाह फर्नांडिज को 6-4, 6-3 से हराया. महिला सिंगल्स के ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में इस बार दो ऐसी युवा खिलाड़ी आमने-सामने थी, जिन्होंने पहले कभी ग्रैंडस्लैम का फाइनल नहीं खेला था. 18 साल की रादुकानू पेशेवर युग में ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालिफायर हैं.
बता दें रादुकानू के लिए यह जीत काफी खास है क्योंकि अब वे वर्जिनिया वेड के बाद ग्रैंडस्लेम खिताब अपने नाम करने वाली पहली ब्रिटिश महिला बन गई हैं. वर्जिनिया ने 1977 में विम्बलडन खिताब अपने नाम किया था.