नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) कैलेंडर ग्रैंडस्लैम (Calendar Year Grand Slam) का सपना पूरा करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. सर्बियाई खिलाड़ी ने अमेरिकी ओपन (US Open 2021) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. टॉप सीड नोवाक ने प्री क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के ही जेनसन ब्रूक्सबी (Jenson Brooksby) को 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 हराया. क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला इटली के माटेओ बेरेटिनी (Matteo Berrettini) से होगा.
Kohli-Shastri से खफा BCCI, बिना परमिशन के पब्लिक इवेंट में जाने का आरोप !
नोवाक जोकोविच 2021 में 3 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं. यदि वे यूएस ओपन का खिताब जीत लेते हैं तो साल के चारों ग्रैंडस्लैम खिताब उनके नाम हो जाएंगे. साथ ही जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे. एक ही साल में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना ही कैलेंडर ईयर ग्रैंडस्लैम कहलाता है. रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गज भी यह खिताब अपने नाम नहीं कर सके हैं. ऐसे में नोवाक पर दुनियाभर की नजर है.