उत्तराखंड (Uttarakhand News) में बीजेपी नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने की तैयारी कर रही है लेकिन इसी बीच राज्य के एक विधायक सुरेश राठौर पर ( Suresh Rathore, MLA) रेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सुरेश हरिद्वार(Haridwar) जिले के ज्वालापुर सीट से विघायक हैं.
पुलिस के मुताबिक एक महिला ने विधायक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए हैं. अमुक महिला पहले बीजेपी कार्यकर्ता थी और विधायक की करीबी बताई जा रही है. हालांकि स्थानीय बीजेपी नेताओं के मुताबिक महिला को कई दिन पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
दूसरी तरफ सुरेश राठौर ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उनके खिलाफ कुछ लोग साजिश रच रहे हैं जो रंगदारी के मामले में जेल में हैं. यही नहीं बीजेपी विधायक ने कहा है कि उनके खिलाफ फर्जी आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और पुलिस से मांग की है कि वो मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाए.
यह भी पढ़ें: Tirath Singh Rawat Resigns: उत्तराखंड के CM तीरथ ने दिया इस्तीफा, आज शाम 4 बजे नए CM का चुनाव