Tirath Rawat Resigns: आखिर तीरथ का कार्यकाल पूरा करने का मनोरथ अधूरा क्यों रहा?

Updated : Jul 04, 2021 00:36
|
Editorji News Desk

intro- उत्तराखंड को छह महीने में ही तीसरा मुख्यमंत्री मिला है. शुक्रवार यानी 2 जुलाई को बीजेपी आलाकमान के 'बेहतरीन टैलेंट' तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया...ऐसे में सवाल ये है कि इस देवभूमि में कार्यकाल पूरा करने का तीरथ का मनोरथ पूरा क्यों नहीं हुआ? आखिर तीरथ सिंह रावत ने कौन सा रायता फैलाया कि BJP को उनको बोरिया बिस्तर समेटने के लिए कहना पड़ा? आइए निगाह डालते हैं तीरथ सिंह रावत ने अपने 114 दिनों के कार्यकाल में कौन-कौन से तीर चलाए जो निशाने से चुकते गए
*GFX PLATE- क्यों तीरथ सिंह रावत को मिली गद्दी?*
लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत मोदी-अमित शाह के करीबी माने जाते रहे हैं. हरिद्वार में कुंभ के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को राम-कृष्ण का अवतार तक बता दिया था
बाईट- मोदी भगवान वाला
हालांकि ये बयान उन्होंने CM बनने के बाद दिया था लेकिन समझा जा सकता है वो किस कदर आलाकमान की भक्ति में लीन थे...बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें बेहद 'करीबी आदमी' समझ कर ही उत्तराखंड की गद्दी सौंपी थी.
*GFX PLATE- कुंभ के आयोजन में कर दी भारी गड़बड़ी*
दरअसल तीरथ उत्तराखंड में त्रिवेंद्र के उत्तराधिकारी बनकर आए थे. खुद त्रिवेन्द्र चाहते थे कि कुंभ का महाआयोजन कोरोना के नियमों के तहत हो लेकिन तीरथ ने आते ही उनके पुराने फैसले पलट दिए...जानिए तीरथ ने क्या-क्या कर दिया जिससे विवाद हुआ.
*Header- कुंभ के आयोजन पर उठे सवाल*
मुख्यमंत्री बनते ही तीरथ ने कुंभ के भव्य आयोजन का ऐलान कर दिया.
त्रिवेन्द्र सरकार की बनाई गई तमाम गाइडलाइंस को दरकिनार कर दिया.
दुनियाभर के लोगों को बिना किसी पाबंदी के कुंभ में स्नान करने का न्योता दिया.
कोरोना नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नियम को भी खत्म करने की कोशिश की
दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक कोरोना जांच में गड़बड़ी की बात सामने आई
*gfx plate- महिलाओं की फटी जींस पर कमेंट*
तीरथ सिंह रावत अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहे. उन्होंने कहा कि औरतों को फटी हुई जींस देखकर हैरानी होती है. उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा. इस बयान पर खूब बवाल हुआ.
बाईट- तीरथ सिंह रावत
*gfx plate- '20 बच्चे पैदा किए होते तो ज्यादा राशन मिलता'* 
कोरोना काल में मुफ्त राशन दिए जाने के मसले पर भी तीरथ का बयान बीजेपी के लिए मुसीबत का शबब बना. उन्होंने कहा कि 'लोगों को इस बात से जलन होने लगी है कि दो सदस्यों वाले परिवार को 10 किलो राशन और 20 सदस्यों वाले परिवार को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया. अब इसमें दोष किसका है.. उसने 20 पैदा किए और आपने दो.. अब जलन क्यों?'
vo- इसके बाद भी तीरथ का ज्ञान देने का सिलसिला जारी रहा. उन्होंने एक कार्यक्रम में कह दिया कि भारत को अमेरिका ने 200 सालों तक गुलाम बना कर रखा था. उनके इस बयान पर खूब खिल्ली उड़ी थी. कांग्रेस ने यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी 'बेहतरीन टैलेंट' लाए हैं. जाहिर है रावत कोई चुनाव जीतकर अपने बल बूते तो सत्ता तक पहुंचे नहीं थे...और जब सत्ता मिली तो जाने-अनजाने लगातार मुसीबतें ही खड़ी करते रहे. वे संघ के आदमी रहे हैं लेकिन उनके कार्यकाल में फैले असंतोष ने BJP को अपनी भूल सुधारने के लिए मजबूर कर दिया.

Kumbh Mela 2021Uttarakhand CMBJPTirath Singh RawatUttarakhand Chief Minister

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास