बॉलीवुड के स्टार कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) हनीमून के बाद मुंबई वापस लौट आए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का वेडिंग रिसेप्शन 20 दिसंबर को है. मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में कैट-विक्की ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी देंगे.
खबरों की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े स्टार्स शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेडिंग रिसेप्शन के इनविटेशन पहले ही गेस्ट्स को भेजे जा चुके हैं.
ये भी देखें | 'Brahmastra' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, ऐसा होगा Ranbir Kapoor और Alia Bhatt का रोल
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की-कैट की रिसेप्शन में आने के लिए सभी गेस्ट को अपने साथ आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लेकर आनी होगी. कोरोना के एक बार फिर बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी की ओर से निर्धारित किए गए नियमों और सभी प्रोटोकॉल्स का पूरा पालन किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि कैट-विक्की ने 20 तारीख इसलिए फाइनल की है क्योंकि कैटरीना और उनका परिवार क्रिसमस धूमधाम से मनाता है. क्रिसमस से पहले वह रिसेप्शन पार्टी देना चाहते थे जिससे वह फेस्टिवल को अच्छे से सेलिब्रेट कर पाएं.