भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच के दौरान कुछ दर्शक मैदान पर विरोध जताने उतर आए. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज के पहले वनडे के दौरान कुछ लोग मैदान पर प्लेकार्ड लेकर उतर गए जिस पर ‘NO $1B ADANI LOAN’ लिखा हुआ था. मैदान पर मौजूद सुरक्षा गार्ड इन लोगों को बाहर ले गए. विरोधकर्ताओं की टी-शर्ट के सामने “#StopAdani, लिखा हुआ था वहीं पीछे “Stop Coal. #StopAdani. Take Action” लिखा था. बता दें कि अडानी के प्रोजेक्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया में काफी समय से विरोध चल रहा है.