Vijay Rupani Resign: गुजरात में विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के पद से इस्तीफा देने के बाद विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने कहा कि रुपाणी के इस्तीफे के जरिए बीजेपी गुजरात कि जनता को गुमराह करने का काम कर रही है लेकिन प्रदेश के लोगों ने अब मन बना लिया है कि वो बीजेपी को सत्ता से हटा कर ही रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि राज्य में रोजगार ना होने और कोरोना के खिलाफ असफल लड़ाई लड़ने को लेकर कांग्रेस की तरफ से जारी जनजागरण के दबाव में आकर रुपाणी ने पद से इस्तीफा दिया है.
ये भी पढ़ें । Gujarat CM Resigns: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, राज्य में सियासी हलचल तेज
वहीं राज्य के एक और युवा चेहरे और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने ट्वीट कर कहा कि सूबे की जनता विजय रुपाणी के इस फैसले की सरहाना ही करेगी क्योंकि कोरोना से लेकर तमाम दूसरे मोर्चों पर वो असफल ही रहे हैं.