ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) के लिए अबू धाबी में पहला शूट शेड्यूल पूरा कर लिया है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी जल्द ही लखनऊ में अपनी शूटिंग शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक ने फिल्म के लिए कुछ शानदार एक्शन सीक्वेंस शूट किए हैं.
फिल्म 'विक्रम वेधा' 2017 की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. सुपरहिट फिल्म में आर माधवन ने नेक पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका निभाई थी जबकि विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई थी.
इस फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म विक्रम-बेताल की प्राचीन स्टोरी से आकर्षित हुई है, जहां एक चतुर गैंगस्टर हर बार अपने जीवन से एक नई कहानी सुनाकर एक पुलिस वाले से बचने का तरीका खोजता हैं .
फिल्म का बॉलीवुड रीमेक भी पुष्कर और गायत्री अपने डायरेक्शन में कर रहे हैं. फिल्म को नीरज पांडे ने अपनी कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स (Friday Filmworks in association) के तहत रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment ) और वाई नॉट स्टूडियोज (Y Not Studios) के साथ मिल कर प्रोड्यूस किया है.
ये फिल्म अगले साल यानी 30 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें :Ranveer Singh की फिल्म '83' का पहला गाना Lehra Do हुआ रिलीज, दिखा देशभक्ति का जुनून