यूपी में जारी पंचायत चुनाव (Panchayat Election ) के बीच हिंसा (Violence) की भी ख़बरें सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर (Gorakhpur) में बुधवार रात प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे एक व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. घटना जिले के मिश्रौलिया गांव की है. घायल व्यक्ति का नाम राघवेन्द्र दुबे है और वो पहले भी गांव के प्रधान रह चुके हैं.
पीड़ित परिजनों ने इस हमले के पीछे चुनाव लड़ रहे एक अन्य उम्मीदवार शंभू यादव का हाथ बताया है. परिवार के मुताबिक बुधवार सुबह राघवेन्द्र और शंभू में कहासुनी भी हुई थी लेकिन तब लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया था. तब पुलिस को जानकारी दी गई थी लेकिन पुलिस ने घटना को महज कहासुनी मान टाल दिया. हालांकि अब आरोपी शंभू को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.