पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम (West Bengal Assembly Election Result) के बाद से राज्य में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) की कार पर हमला हुआ. मुरलीधर के काफिल पर पश्चिमी मेदिनीपुर (Western Medinipur) जिले के पंचखुंडी गांव में हमला हुआ.
इस हमले में मंत्री जिस कार में बैठे थे उसे काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन मुरलीधरन को चोट नहीं आई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार वालों से मिलने के लिए BJP ने बड़े नेताओं की टीम बनाई है. मुरलीधरन इसी टीम के सदस्य हैं और वे मेदिनीपुर में हिंसा से पीड़ित कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने गए थे. इसी दौरान उन पर हमला हुआ. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि टीएमसी समर्थित गुंडों ने मंत्री की कार पर हमला किया है.