पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि लाल किले में जो भी हुआ उसपर किसी को भी गर्व नहीं हो सकता. लाल किला हमारी स्वतंत्रता और लोकतंत्र का प्रतीक है और जो हुआ वो दुखद था. साथ ही कैप्टन बोले कि, मैं नहीं मानता कि किसान हिंसा में शामिल थे. उन्होंने कहा कि मामले की सही से जांच हो और हिंसा में कौन शामिल है, उसकी पहचान हो. अमरिंदर ने कहा कि मुझे लगता है कि आंदोलन को बदनाम कर दिया गया है, पूरी दुनिया किसानों का समर्थन कर रही थी. कैप्टन ने ये भी कहा कि सरकार को किसानों के साथ संपर्क बनाए रखना चाहिए.