गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए राजधानी के अलग-अलग हिस्सों, खासकर ITO पर हुए बवाल और हिंसा पर अब चौतरफा सवाल उठे रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ कहा है कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया कि चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा. साथ ही सरकार से अपील की है कि देशहित के लिए कृषि-विरोधी कानून वापस ले लिए जाएं.