दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमित शाह अभी तक के सबसे लचर गृह मंत्री हैं और उनके राज में एक साल से भी कम समय में दिल्ली में दूसरी हिंसा हुई है. सुरजेवाला बोले कि अगर पीएम अमित शाह का इस्तीफा नहीं लेते तो ये उनको बचाने वाला कदम होगा. लाल किले पर धर्म विशेष का झंडा लहराए जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि भीड़ को लालकिले में घुसने दिया गया और पुलिस कुर्सी पर बैठी रही. इसमें मोदी-शाह के 'चेले' दीप संधू की उपस्थिति चौंकाने वाली है. उन्होंने पूछा कि सरकार देश को बताए कि अभी तक दीप सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि, क्या यह साफ नहीं दिखा कि पुलिस बैठकर तमाशा देख रही थी और टीवी कैमरों का मुंह लाल किले की प्राचीर की तरफ था? पूरी हिंसा को सुनियोजित बताते हुए सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन को सरकार छलपूर्वक हटाने में लगी है.