इंग्लैंड (England) के खिलाफ द ओवल (The Oval) में खेले जाने वाला चौथा टेस्ट काफी अहम है. टीम इंडिया (India) की नजर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने की रहेगी. हालांकि, इसके इतर आकंड़े भारत के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं. द ओवल में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पिछले 50 सालों में टीम इंडिया इस मैदान में जीत नहीं पाई है. टीम को एकमात्र जीत 1971 में मिली थी.
लिहाजा, टीम इंडिया के हर विभाग से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी. भारत ने अब तक द ओवल में 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से एक में जीत तो वहीं, 5 मैचों में हार मिली है और 7 मैच ड्रॉ हुए हैं. चिंताजनक बात ये है कि टीम पिछले लगातार तीन टेस्ट यहां हार चुका है. उसमें से दो मुकाबलों में भारत पारी और रनों के अंतर से हारा है.
वहीं, इंग्लैंड में मौसम (Weather) का भी अहम रोल रहता है. बहराल, वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी दिनों बादल छाए रहने की उम्मीद है.