विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की बागडोर दिए जाने के फैसले की जमकर आलोचना हो रही है. बीसीसीआई और सिलेक्टर्स का कोहली को कप्तानी से हटाने का तरीका किसी को भी रास नहीं आया है और इसको लेकर हर तरफ बहस छिड़ी हुई है. विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इस फैसले को लेकर सौरव गांगुली और सिलेक्टर्स को जमकर लताड़ा है.
'खेलनीति पॉडकास्ट' पर बात करते हुए कोहली के कोच ने कहा कि मुझे सौरव गांगुली के बयान पर हैरानी हो रही है. मुझे तो कुछ ऐसा याद नहीं है कि गांगुली या बीसीसीआई ने कोहली से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं. राजकुमार शर्मा ने सिलेक्टर्स को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सिलेक्टशन कमिटी ने इस फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया और मुझे नहीं पता कि मैनेजमेंट, बीसीसीआई या सिलेक्टर्स आखिर चाहते क्या हैं.
कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद सौरव गांगुली ने बयान जारी करते हुए कहा था कि विराट से टी-20 कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया गया था, पर वह नहीं माने और सिलेक्टर्स सफेद गेंद की क्रिकेट में दो कप्तान नहीं रखना चाहते इसलिए रोहित को वनडे का भी कैप्टन बनाया गया.