भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट में डेब्यू किए 10 साल पूरे हो गए. कोहली ने आज ही के दिन 20 जून 2011 को टेस्ट डेब्यू किया था. विराट कोहली आज दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं. स्टारडम (Stardom) को लेकर कोहली ने कहा कि यह थोड़े समय के लिए होता है, इंसान कभी नहीं बदलता. अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर कोहली ने पिछले दिनों स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टीम का कप्तान बनूंगा, वो भी एक फॉर्मेट का. आज तो मैं तीनों फॉर्मेट का कप्तान हूं, यह अविश्वनीय है.
कोहली के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 92 टेस्ट की 154 पारियों में 53 की औसत से 7534 रन बनाए हैं. जिसमें 27 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही विराट कोहली टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 61 मैच में कप्तानी की है. जिसमें टीम इंडिया ने अब तक सबसे ज्यादा 36 टेस्ट जीते हैं. बतौर कप्तान कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने बतौर कप्तान 99 पारियों में 59 की औसत से 5436 रन बनाए हैं. जिनमें 20 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.