साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इंजरी के चलते रोहित शर्मा के पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अब विराट कोहली वनडे सीरीज को मिस कर सकते हैं. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार विराट ने बीसीसीआई को मैसेज दे दिया है कि वह इस सीरीज में आराम करना चाहते हैं.
Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल रोहित टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
कोहली अगर वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होते हैं, तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. गौरतलब है कि 8 दिसंबर को बीसीसीआई ने कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान सौंपी थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर वनडे कप्तान रोहित की पहली सीरीज होगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होना है.