टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup) में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर पूरे भारत की निगाहें टिकी हैं. शनिवार को इसे लकेर कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें कोहली भड़क गए. दरअसल जब उनसे कप्तानी छोड़ने (Leaving Captaincy) के फैसले पर सवाल किया गया. तो विराट कोहली ने कहा कि, मुझे जो कहना था मैं पहले ही कह चुका हूं, लेकिन आपको बार-बार उसमें झांकना है तो मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.
विराट कोहली ने किसी बहस में पड़ने से इनकार करते हुए कहा कि, वह इस मुद्दे पर विवाद चाहने वालों को कोई मसाला नहीं देंगे. विराट ने कहा कि, हमारा पूरा फोकस मैच पर और वर्ल्डकप पर है, ऐसे में फिर भी लोग कुछ ना कुछ निकालना चाहते हैं.
कप्तान कोहली बोले कि, मैंने सच्चाई के साथ सबकुछ लोगों को पहले ही बता दिया है, लेकिन अगर लोगों को लगता है कि अभी भी कुछ है तो ये ऐसा बिल्कुल नहीं है. आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान किया था कि वो इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देंगे. विराट कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान था
ये भी पढ़ें| PM Modi ने देश के प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं के साथ की बात, उनके अनुभव भी जाने