पिछले 13 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के IPL में एक भी खिताब नहीं जीतने का कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर खासा दबाव है. दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट में BCCI के एक अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि अगर मौजूदा सीजन भी RCB खिताब से चूक जाती है तो विराट कोहली इस फ्रैंचाइजी से भी कप्तानी छोड़ सकते हैं.
बीते दिनों ही कोहली ने वर्क लोड के चलते आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी न करने का फैसला लिया. इस पर BCCI के अधिकारी ने कहा कि इसके बाद भी विराट पर बोझ कम नहीं होगा. दरअसल, अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों की तुलना में IPL में कप्तानों पर काफी दबाव रहता है.
साल 2020 से अब तक कोहली ने 12 T-20 मैचों में कप्तानी की है. जबकि 2020 से अब तक IPL में कोहली ने 22 मैच खेले हैं. बता दें कि हर बीतते दिन के साथ IPL में परिस्थितियां मुश्किल होती रहती हैं साथ ही फ्रेंचाइजियों की उम्मीद और बढ़ती जाती है.
ये भी देखें: Ind VS Eng: क्या एंडरसन ने बुमराह को गाली दी थी? देखें शार्दुल ने इसपर क्या खुलासा किया