भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर विराट कोहली का फुटबॉल (Football) खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कोहली ने खुद शेयर किया है. कोहली नेट पर बल्लेबाजी की अभ्यास के बजाए फुटबॉल ग्राउंड पर नजर आ रहे हैं. वीडियो में कोहली काफी दूर से फ्री किक जमाते हैं. गेंद घूमते हुए नेट की ओर जाती है लेकिन जाल में फंसने के बजाए पोल से टकराकर दूर निकल जाती है. विराट कोहली ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि एक्सीडेंटल क्रॉसबार चैलेंज (Accidental Crossbar Challenge) और साथ में हंसते हुए की इमोजी भी शेयर की. वहीं फैंस ने कोहली के फुटबॉल स्किल की तुलना बार्सिलोना स्टार लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की है.