Virat Kohli Step Down: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऐलान किया है कि वो अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T 20 World Cup) के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. कोहली ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
अपने बयान में कोहली ने लिखा है - "मैं समझता हूं कि वर्कलोड काफी जरूरी चीज है और पिछले 8-9 सालों से लगातार तीनों फॉरमैट में खेलना और 5-6 साल से तीनों फॉरमैट की कप्तानी करना बड़ा वर्कलोड था. मुझे लगा कि अब इंडियन टीम को टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में लीड करने के लिए कुछ स्पेस की जरूरत है. बतौर टी-20 कप्तान मैंने टीम को सब कुछ दिया. मैं आगे भी बतौर बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट को पूरा योगदान दूंगा."
विराट कोहली ने आगे लिखा है - "मैंने फैसला किया है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैं टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दूंगा. इस फैसले तक पहुंचने में मुझे काफी वक्त लग गया. लेकिन मैंने रवि भाई और रोहित शर्मा जैसे अपने नजदीकी लोगों से लंबी चर्चा के बाद ही ये फैसला लिया. मैंने इसे लेकर सेक्रेट्री जय शाह और प्रेसिडेंट सौरव गांगुली समेत बाकी सिलेक्टर्स से भी बात की है. मैं भारतीय क्रिकेट और अपनी टीम को अपनी सेवा देता रहूंगा."
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोहली को टी-20 और वनडे की कप्तानी से हटाने की चर्चा भी चल रही थी, कहा जा रहा था कि टी-20 के बाद उन्हें टी-20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है.
Also Read: IPL 2022: दो नई टीमों का 17 अक्टूबर को हो सकता है ऐलान, ये होंगे खरीददार !