टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है. विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक साल 2019 में जड़ा था. इसके साथ ही वनडे की कप्तानी जाने के बाद बतौर बल्लेबाज कोहली को खुद को साबित भी करना है. भले ही कोहली का बल्ला खामोश हो, पर इसके बावजूद भारतीय टेस्ट कप्तान का रिकॉर्ड्स तोड़ने का सिलसिला जारी है.
'चैपल के टाइम पर गांगुली को मैंने बैक किया था, अपने अनुभव से सीखें', पूर्व सिलेक्टर का बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जब कोहली मैदान पर उतरेंगे तो उनका कद और विराट हो जाएगा. दरअसल, इस सीरीज के तीनों टेस्ट मैच खेलते ही विराट क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. कोहली इस खास मुकाम तक पहुंचने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं.