IPL 2021, Eliminator: बतौर RCB कप्तान विराट कोहली का IPL सफर हार के साथ खत्म हो गया है. विराट कोहली यूं तो एक बेहतरीन कप्तान हैं लेकिन RCB को IPL ट्रॉफी न जितवा पाने की कसक उनके मन में हमेशा रहने वाली है क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है जबकि RCB का सफर टूर्नामेंट में यही समाप्त हो गया है और कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बतौर RCB कैप्टन उनका ये आखिरी IPL सीजन है.
मैच की हाइलाइट्स पर गौर करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 138 रन बनाए थे जिसे KKR ने आखिरी ओवर में 4 विकेट रहते ही हासिल कर लिया और 'विराट' RCB को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये भी पढ़ें| T20 World Cup: ICC ने जारी की इंडियन प्लेयर्स की लिस्ट, खास जर्सी में दिख सकती है Team India