हर बीतते दिन के साथ आईपीएल का रोमांच अपने नए स्तर पर जा रहा है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. बेहद करीबी मुकाबले में बैंगलोर ने हैदराबाद को 6 रनों से हराया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई के मैदान पर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. स्पिन के मुफीद पिच पर हैदराबाद के बॉलर्स ने बैंगलोर के रनों की रफ्तार को धीमा बनाए रखा. ग्लेन मैक्सवैल की फिफ्टी के बूते बैंगलोर 150 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही. जवाब में हैदराबाद ने सदी हुई शुरुआत की. कप्तान वॉर्नर की फिफ्टी ने कड़ी टक्कर दी. मगर बैंगलोर से शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने कसी गेंदबाजी कर हैदराबाद से मैच छीनकर अपने नाम किया.