विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच अनबन की ख़बरें एकबार फिर सुर्खियों में हैं . रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तानी तो छोड़िए कोहली तो रोहित को उपकप्तानी से भी हटाना चाहते थे. न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विराट कोहली रोहित को उपकप्तानी के पद से हटाने का प्रस्ताव लेकर सेलेक्टर्स के पास भी गए थे.
ये भी देखें । Virat Kohli Captaincy: विराट के बाद इस खिलाड़ी को बनाया जाए कप्तान, गावस्कर ने सुझाया नाम
कोहली ने ऐसा करने के पीछे तर्क दिया था कि रोहित अब 34 साल के हो गए हैं और किसी युवा को कप्तानी के लिए तैयार किया जाना चाहिए, लेकिन बोर्ड ने उनके प्रस्ताव पर असहमति दिखाई. कोहली ने वनडे में केएल राहुल और टी-20 में ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए जाने का भी समर्थन किया था. लिटिल मास्टर गावस्कर ने भी कोहली से इतर केएल राहुल को कप्तान बनाने का समर्थन किया है.