भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसकी चर्चा हो रही है. सहवाग ने खुद की बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है कि यदि अपर कट एक ब्रांड था तो बाकी सब मत करो, कट करो, अपर कट करो. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग लिखा, कट रिया है. कुछ नया पक रहा है. वीडियो के पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनसे सन्यास वापस लेने के लिए कह रहे हैं.