चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में पेस बॉलर मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है. दूसरी पारी में उन्होंने अपने करियर का पहला 5 विकेट झटका. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सिराज की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा- इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है. सिराज पहली ही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए फ्रंट से लीड कर रहे हैं. जिस तरह से इस दौरे पर नए लड़कों ने भारत के लिए प्रदर्शन किया है, ये लंबे वक्त तक हमारी यादों में रहेगा.