भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल की अपनी प्लेइंग इलेवन सामने रख कर सबको चौंका दिया है. दरअसल, इसमें पांच बार के विजेता रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है. तो वहीं, विराट कोहली को कप्तान बनाया है.
बात करें ओपनर की तो सहवाग ने इस सीजन के टॉप स्कोरर रहे लोकेश राहुल और इमरजिंग प्लेयर देवदत्त पडिक्कल को जगह दी. तो सूर्यकुमार यादव को तीसरा और विराट कोहली को चौथा स्थान दिया.
इसके अलावा, मिडल ऑर्डर में बिग हिटर डेविड वॉर्नर और एबी डिविलियर्स को जगह दी. तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, कागिसो रबाडा और मोहम्मद शमी को शामिल किया.
जबकि, स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल और राशिद खान को जगह दी. इसके अलावा, इस सीजन 30 छक्के जड़ने वाले ईशान किशन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर रखा.