चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान दोपहर 3:39 तक 66.76% वोटिंग दर्ज की गई है. राज्य में पांच जिलों की 44 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कई सीटों और मतदान केंद्रों पर से हिंसा की भी खबर है. हालात ये बने कि कूचबिहार (Cooch Behar) में सुरक्षाबलों को अनियंत्रित भीड़ पर गोली तक चलानी पड़ी जिसमे चार लोगों की मौत हो गई. जहां एक तरफ हिंसा के बीच मतदान जारी है वहीं पांचवें चरण के प्रचार के लिए दिग्गज भी पूरा दम लगाए हुए हैं.
इसी कड़ी में पीएम मोदी (PM Modi) ने सिलीगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया वहीं ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के अन्य नेता भी प्रचार की गति को तेज किए हुए हैं.