पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गुरुवार को आठवें और अंतिम चरण का मतदान पूरा हुआ. इस दौरा के साथ ही वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो गई है और अब सबकी नजर नतीजों पर है. अंतिम चरण में राज्य की 35 सीटों पर वोट डाले गए. शाम चार बजे तक इन सीटों पर ६८ फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई. इन 35 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या निर्णायक भूमिका निभाती है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव पर गौर करें तो मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद टीएमसी है, जिसके चलते उसे 19 सीटों पर बढ़त मिली थी. इसके अलावा 11 सीटों पर भाजपा और पांच सीटों पर कांग्रेस आगे रही. हालांकि मालदा और मुर्शिदाबाद दो ऐसे इलाके हैं जहां मुस्लिम वोटर्स की पहली पसंद टीएमसी की बजाए कांग्रेस है. आज जिन 35 सीटों पर वोट डाले गए वहां मुस्लिम आबादी 42 फीसदी, अनुसूचित जातियों की आबादी 17 फीसदी और अनुसूचित जनजातियों की आबादी तीन फीसदी है.