6 अप्रैल यानी मंगलवार को पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों (Five State Election) में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग तो असम में भी ये तीसरा पर आखिरी चरण होगा. वहीं बाकी दो राज्यों तमिलनाडु और केरल तो केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगलवार को एक ही दिन में पूरी वोटिंग हो जाएगी. सभी राज्यों में मतदान के मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, खासकर बंगाल में जहां 10 हजार 871 केन्द्रों पर 618 कंपनियों को तैनात किया गया है.
बंगाल (W.Bengal Election Third Phase) में 31 सीटों के लिए वोटिंग है जिसमें 205 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
असम (Assam Third Phase) की बात करें तो यहां तीसरे और आखिरी चरण के लिए 40 सीटों पर वोटिंग होगी, यहां इस दौर में हिमंत बिस्वा समेत 337 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो जाएगा.
वहीं तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए 3998 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सीएम पलानीस्वामी, डिप्टी सीएम समेत स्टालिन समेत डीएमके के भी तमाम बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला होगा.
तो उधर केरल (Kerela Election) में 140 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, यहां जनता 957 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेगी. इनमें सीएम पिनराई विजयन, स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा समेत UDF के भी तमाम बड़े नेता शामिल हैं.
तो केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी (puducherry) में 30 विधानसभा सीटों के लिए 324 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.