कोरोना के कोहराम के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 43 सीटों पर छठे चरण की वोटिंग जारी है. सुबह से ही बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार (Long queue of voters) है... दोपहर 1.30 बजे तक यहां करीब 57 फीसदी वोटिंग हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, (Mukul Roy) पश्चिम बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य और TMC नेता ज्योतिप्रिय मल्लिक ने सुबह-सुबह ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया.
मुकुल रॉय ने कांचरापाड़ा इलाके में वोट डाला. इस फेज में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर है, जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं. हालांकि ISF के उम्मीदवारों (ISF candidates) के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है. उधर TMC ने आरोप लगाया है कि नॉर्थ 24 परगना के बीजपुर सीट से कार्यकर्ता माधव दास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया है.