टीम इंडिया (Team india) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के पहले वार्म अप मैच में इंग्लैंड (England) को 7 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर बनाया था. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 49 और मोईन अली ने 42 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 जबकि बुमराह और राहुल चहर ने 1-1 विकेट हासिल किया.
189 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की जीत में ईशान किशन ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल के बल्ले से भी शानदार 51 रन निकले. इंग्लैंड के लिए वुड, विली और लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट हासिल किया.