शनिवार को अमित शाह की मिदनापुर में हुई रैली पश्चिम बंगाल में TMC और तमाम दूसरे दलों के लिए गहरी चोट पहुंचाने वाली साबित हुई. इस रैली के दौरान अमित शाह की मौजदूग में ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए. अधिकारी के अलावा टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के भी 10 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा. इन विधायकों के अलावा टीएमसी सांसद सुनील मंडल ने भी भगवा दल में आस्था जताई. जिन नेताओं ने बीजेपी का झंडा उठाया है उनमें टीएमसी के 6 सीपीएम के दो, सीपीआई का एक और एक कांग्रेस का विधायक है. इसके अलावा एक पूर्व सांसद और कई जिला स्तरीय नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.