Mumbai Indians Beat SunRisers Hyderabad: शुक्रवार को IPL में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रनों से हरा दिया. लेकिन इस जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस IPL 14 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने माना कि उनकी टीम इस बार लय हासिल नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि जब आप मुंबई जैसी फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हैं तो आपसे हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है. मैं इसे दबाव नहीं कहूंगा, यह उम्मीदें हैं.
रोहित शर्मा ने कहा कि हम दिल्ली में लय में थे और फिर बीच में ब्रेक आ गया, जिससे टीम को मदद नहीं मिली. ये एक सामूहिक विफलता थी. रोहित ने कहा कि थोड़ा निराश हैं कि हम आगे नहीं गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: RCB ने DC को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया, आखिरी गेंद पर भरत ने छक्का लगा दिलाई जीत
बता दें इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और केकेआर की टीम पहुंची है, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम अंतिम चार तक भी नहीं पहुंच पाई.