पश्चिम बंगाल में BJP और TMC में हर गुजरते दिन के साथ जुबानी जंग तेज होती जा रही है. अब बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. अर्जुन सिंह ने कहा कि अगर ममता बनर्जी हत्या किए जाने से आशंकित हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री को पत्र लिखना होगा और केंद्रीय एजेंसियों की सुरक्षा लेनी होगी. हम नहीं चाहते कि उनके भतीजे की बंगाल के लोगों से सहानुभूति पाने के लिए उनकी हत्या हो. दरअसल बीते दिसंबर महीने में ममता सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा था कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव में नहीं जीती तो ममता बनर्जी की हत्या करा सकती है. इसी बयान पर अर्जुन सिंह ने पलटवार किया है.