पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग को लेकर CM ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई है लेकिन कांग्रेस ने इसे सही बताया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने तो ये दावा किया है कि उनकी पार्टी ने ही चुनाव आयोग से इसकी गुहार लगाई थी. चौधरी के मुताबिक चुनाव के दौरान सुरक्षा का इंतजाम ऐसा हो कि लोग बिना डरे चुनाव में भाग ले सकें. इसी वजह से उनकी पार्टी 8 चरणों में चुनाव चाह रही थी. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो. बता दें TMC चीफ और बंगाल की CM ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर BJP को फायदा पहुंचाने के लिए 8 चरणों में चुनाव कराने का आरोप लगाया है.