जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को गुपकार गठबंधन के सदस्यों ने बैठक की, जिसमें डीडीसी चुनाव के परिणामों पर चर्चा की गई. बैठक में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, सज्जाद लोन समेत अन्य नेता शामिल हुए. नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा गुपकार गठबंधन पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत है. हम एकजुट हैं और आगे भी रहेंगे. बता दें कि डीडीसी चुनाव में बीजेपी भले ही सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी हो लेकिन गुपकार गठबंधन को ना सिर्फ सबसे ज्यादा सीटें मिली है, बल्कि उसका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा रहा