पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इशारे पर केंद्रीय सुरक्षा बल CRPF के जवान लोगों को वोटिंग बूथ पर जाने से रोक रहे हैं. बुधवार को ममता ने (Bengal Assembly Elections) कूच बिहार (Cooch Behar) में एक चुनावी रैली के दौरान CRPF के सिपाहियों पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने और लोगों को पीटने का भी गंभीर आरोप लगाया. ममता ने कहा- CRPF वाले लोगों को वोट देने से रोक रहे हैं, ये सब अमित शाह के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने बंगाल के 3 चरण के मतदान में अबतक 10 लोगों के मारे जाने का दावा भी किया.
ममता ने कहा- चुनाव आयोग के हाथ में एडमिनिस्ट्रेशन है, इसलिए ये उनकी जिम्मेदारी है कि किसी की भी इस दौरान हत्या ना हो. मैं आयोग से गुजारिश करती हूं कि आप CRPF के सिपाहियों को मॉनिटर कीजिए, मेरे पास कई शिकायतें आई हैं कि उन्होंने लड़कियों के साथ बदसलूकी की है.
ममता बोलीं कि मैं CRPF का सम्मान करती हूं लेकिन असली CRPF का, बीजेपी के लिए काम करने वाले CRPF का मैं सम्मान नहीं करती जो उपद्रव करते हैं और महिलाओं पर हमला करते हैं.