दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ्त मुहैया नहीं करवाती, तो भी दिल्ली के लोगों को वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि हमारा देश बेहद गरीब है और ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग हो सकते हैं जो इस वैक्सीन का खर्च ना उठा पाएं, लेकिन अभी देखना होगा कि केंद्र सरकार क्या फैसला लेती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन नहीं देगी तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में मुफ्त टीका लगाएगी. दरअसल देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने वाला है और पीएम मोदी ने कहा है कि तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा, हालांकि बाकी लोगों को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है .