पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पांचवे चरण की वोटिंग (voting) जारी है और राज्य में दोपहर सवा 3 बजे तक 62.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जलपाइगुड़ी में सबसे ज्यादा मतदान का समाचार है वहीं बर्धमान साउथ में महिलाएं बढ़ चढ़कर वोटिंग कर रही हैं.
मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और जहां कहीं छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आईं वहां स्थिति को संभाल लिया गया है. उत्तर 24 परगना में तीन जगहों से हिंसा की खबर सामने आई. वहीं कमरहाटी के बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई.