अपने दो दिन के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार शाम पश्चिम बंगाल के खड़गपुर पहुंचे. यहां शाह ने बीजेपी के उम्मीदवार हिरेन चटर्जी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान लोग और पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. शाह ने वहां मौजूद लोगों पर फूलों बरसाए और उनका धन्यवाद जताया. इस दौरान शाह के साथ पार्टी के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. रोड शो के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे.