पश्चिम बंगाल में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के बीच जोड़-तोड़ जारी है. अब राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लेफ्ट ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. बुधवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि पार्टी के हाई कमान ने आधिकारिक रूप से पश्चिम बंगाल में लेफ्ट दलों के साथ गठबंधन की स्वीकृति दे दी है.दरअसल अगले साल बंगाल के अलावा तमिल नाडु, केरल, असम और पुड्डचेरी में चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सेंट्रल कमेटी ऑफ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट ने अक्टूबर में ही पश्चिम बंगाल में सेक्युलर दलों के साथ गठबंधन की मंजूरी दे दी थी, जिसमे कांग्रेस पार्टी भी शामिल थी.