पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हराने में नाकाम रहने के बाद से ही BJP की प्रदेश ईकाई में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां अब खटपट की नई खबर पार्टी के सांसद और युवा ईकाई के अध्यक्ष सौमित्र खान (Saumitra Khan) के हवाले से आई है. खान ने बुधवार को ऐसा ड्रामा किया कि दिल्ली दरबार को भी एक्टिव होना पड़ा. हालांकि 9 घंटे तक चले ड्रामे बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.
दरअसल सौमित्र खान ने बुधवार दोपहर 2.22 बजे फेसबुक पोस्ट कर युवा ईकाई के अध्यक्ष पद (BJYM president) से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के साथ ही खान ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) पर जमकर हमला भी बोला. खान ने कहा कि एक नेता लगातार दिल्ली की यात्रा कर रहा है और पार्टी की हर उपलब्धि के लिए खुद श्रेय ले रहा है. इस नेता प्रतिपक्ष को आईना देखने की जरूरत है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खान के इस फेसबुक पोस्ट के बाद खुद अमित शाह एक्टिव हुए और उनसे बात की. जिसके बाद खुद खान ने रात को करीब 9 बजे नया FB पोस्ट लिखा. उसमें उन्होंने कहा कि हमारे भाजपा नेता बीएल संतोष जी, अमित शाह (Amit Shah) और तेजस्वी सूर्या जी के निर्देशन में, मैं सम्मानस्वरूप अपना इस्तीफा वापस लेता हूं. मैं भाजपा में था, हूं और रहूंगा.