बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कूचबिहार के दिनहाटा में एक रोड शो किया. गुरुवार को हुई इस रैली में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि, जनता यहां ममता जी (Mamata Banerjee) को आराम देना चाहती है और भाजपा (BJP) को काम देना चाहती है. उन्होंने कहा कि दिलीप घोष पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. यही ममता जी के गुंडे करते हैं. नड्डा ने कहा कि मुझ पर भी हमला किया गया था.