पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा(Violence in Bengal) में मारे गए लोगों के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता ने ऐसे सभी प्रभावित परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया. ममता के मुताबिक इस हिंसा में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से आधे TMC और बाकी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं जबकि एक मृतक संयुक्त मोर्चे से जुड़ा था. ममता बनर्जी ने बीजेपी के इस रुख पर भी ऐतराज जताया कि उसके नेता अलग अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, टीमें भेज रहे हैं और सरकार को चिठ्ठी लिख रहे हैं. ममता बोलीं कि प्रदेश में सरकार गठन को 24 घंटे भी नहीं बीते हैं और व्यवस्था को सुधारा जा रहा है.